प्रशासन की नागरिकों को सलाह, संपत्ति खरीदने से पहले संबंधित भूमि का राजस्व रिकॉर्ड और आवश्यक दस्तावेज जांच लें
पानीपत– जिला नगर योजनाकार की ओर से बुधवार को गांव नौल्था और बलाना में करीब 15 एकड़ भूमि में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माणों को गिरा कर नष्ट किया गया।
डीटीपी सुनील अंतिल ने बताया कि अवैध कॉलोनी के काटे जाने की सूचना लगातार मिल रही है जिसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। बलाना गांव की 6 एकड़ और नौल्था की 9 एकड़ अवैध कॉलोनी के सीवरेज,सड़क, चारदिवारी और डीपीसी को तोड़ा गया है।
डीटीपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे संपत्ति खरीदने से पहले संबंधित भूमि का राजस्व रिकॉर्ड और आवश्यक दस्तावेज जांच लें। अवैध कॉलोनियों में संपत्ति खरीदने से भविष्य में कानूनी और आर्थिक नुकसान हो सकता है।
0 Comments