पानीपत- पानीपत के जिला सचिवालय में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। अपने संबोधन में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की सेवा का संकल्प लेकर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सही आचरण और इच्छा शक्ति से जनता के कार्य पूरे करना ही सुशासन का मुख्य उद्देश्य है।
सांसद जांगड़ा ने कहा, "अधिकारियों और कर्मचारियों की यह बड़ी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचाया जाए। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम संवेदनशील होकर जनता की सेवा करें और एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करें।"
अटल बिहारी वाजपेयी की निडर नेतृत्व का स्मरण
सुशासन दिवस को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। जांगड़ा ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने और देश की समप्रभुता को बढ़ाने का साहसिक कार्य किया। अटल जी ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए और ईमानदारी व स्वच्छ प्रशासन के महत्व को साकार किया।
मुख्यमंत्री की नीतियों की सराहना
सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह समान विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। नौकरियों में मेरिट आधारित प्रणाली लागू कर भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से ईमानदारी और सेवाभाव से सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह और एडीसी डॉ. पंकज यादव ने सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह के राज्य स्तरीय सुशासन दिवस सम्बोधन का प्रसारण किया गया। साथ ही, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा एक विकासात्मक फिल्म भी प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र सलुजा,भाजपा नेता हरपाल ढांडा, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, एडीसी डॉ. पंकज यादव, जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, एमडी शुगर मिल मंदीप, सीटीएम टिनु पोसवाल, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments