भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने खरीफ की फसलों के न्यून्तम समर्थन मूल्य बढ़ानें पर किया प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त
पानीपत-भाजपा प्रधानमंत्री मोदी ने खरीफ की फसलों के न्यून्तम समर्थन मूल्यों में एक बड़ी बढ़ोतरी करके किसानों के सच्चे हितैषी होने का एक बार फिर पुख्ता प्रमाण दिया है।इस भारी बढ़ोतरी केलिए प्रधानमंत्री मोदी का हम आभार व्यक्त करते है । ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने अपने सनोली रोड स्थिति कार्यलय से प्रैस विज्ञपिति जारी करके कहे।धान सामान्य तथा धान ए ग्रेड में 117 रुपए,ज्वार हाइब्रीड 191,ज्वार मालडंडी 196,बाजरा 125 रुपए,रागी 444 रूपये,मक्का 135,, अरहर 550, मूंग 124 रु, उड़द 450, मूंगफली में 406 रु, सूरज मुखी520रु, सोयाबीन 292रु, तिल 632 रु, नाइजर सीड्स 983रु, कपास मिडल स्टेपल तथा कपास लॉन्ग स्टेपल्स 501 की भारी वृद्धि की गई।
सलूजा ने कहा की पहले की सरकारों में गेहूं तथा धान ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करती थी वहीं मोदी सरकार रिकार्ड 14 फैसले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर के किसान भाईयों का ध्यान रख रहे ।
सलूजा ने आगे कहा की पहले समर्थन मूल्य की घोषणा तब होती थी जब किसान कीआधी फसल मंडी पहुंच चुकी होती थी।
मोदी ने बुवाई के समय ही समर्थन मूल्य की घोषणा की परंपरा शुरू करके अन्नदाता की भलाई के काम किया है।
उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया।
0 Comments