घरौंडा,प्रवीण कौशिक- जिला नगर योजनाकार की उपस्थिति में गुरूवार को घरौंडा में 3 अवैध कालॉनियों में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक जेसीबी और पुलिसबल की सहायता से करीब 6 एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों की कच्ची सड़कों और डीपीसी निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

तोडफ़ोड़ कार्रवाई की जानकारी देते डीटीपी ओम प्रकाश ने बताया कि उनके कार्यालय को घरौंडा में कथित लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियां बनाए जाने की सूचना मिली थी। कार्यालय ने इस पर संज्ञान लिया और मौका देखा। इसके बाद कॉलोनी काटने वाले लोगों को कारण बताओ नोटिस दिया गया। परिणामस्वरूप 2 कॉलोनियों की ओर से कोई रिस्पोंस नहीं मिला, जबकि 1 कॉलोनी काटने वाले व्यक्ति ने जो जवाब दिया गया वो भी संतोषजनक नहीं था। इसे देखते उक्त कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त करनाल अनीश यादव की ओर से घरौंडा स्थित पंचायती राज विभाग के एसडीओ पोषण को ड्यूटी मैजिस्टे्रट बनाया गया था, उन्हीं की देखरेख में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई।

ये थी अवैध कॉलोनियां: डीटीपी ने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी कस्बा घरौंडा के अराईपुरा रोड पर बनाई जा रही थी, जिसका एरिया करीब 2 एकड़ में था। इस कॉलोनी में कच्ची सड़कें और डीपीसी का निर्माण किया गया था, जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इसी प्रकार दूसरी कॉलोनी घरौंडा के अलीपुर खालसा में खोतपुरा रोड पर बनाई जा रही थी। इसका एरिया भी करीब 2 एकड़ था। इस कॉलोनी में भी सभी कच्चे सड़कें और डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तीसरी अवैध कॉलोनी घरौंडा में नेशनल हाईवे के पास तैयार की जा रही थी। करीब पौने 2 एकड़ एरिया की इस कॉलोनी में कच्ची सड़कें बनाई गई थी, जिन्हें तहस-नहस कर दिया गया।

बता दें कि तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करीब 3 घंटे चली और किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया। घरौंडा थाना के एसएचओ पुलिसबल के साथ कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था संभाले रहे। पूरी कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार ओप प्रकाश मौके पर ही उपस्थित रहे।

डीटीपी ने बताया कि जिला में कहीं भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेकर निर्माण न करें, अन्यथा उसके लिए परेशानी हो सकती है। लोग अपनी गाढ़ी कमाई को अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदन के लिए न लगाएं। सरकार द्वारा लाईसेंसशुदा कॉलोनियों में ही प्लॉट लेकर अपना आशियाना बनाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।